चौमूं नगर परिषद की ओर से सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान सोमवार रात विवाद हो गया। नगर परिषद ने सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए पशुओं को पकड़ने का टेंडर जारी किया था।
मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में गोवंश पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। कार्रवाई की सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पशुओं की देखभाल, खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की मांग की। स्थिति को देखते हुए चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया।
गौ रक्षक दल के अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी ने कहा कि गोशाला में उचित व्यवस्था होने के बाद ही कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि गलतफहमी के कारण यह विवाद हुआ। अब गोवंश को गोशाला भेजा जा रहा है।
