सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। सीमेंट से भरा ट्रक मिनी बस से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक हाकम खान को मामूली चोटें आईं।
हाकम खान ने बताया कि वह नवलगढ़ से सीमेंट लेकर किशनगढ़ अलवर जा रहा था। रात करीब 9 बजे मुरादपुर के पास एक स्लीपर बस ने साइड दबा दी। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे आ रही मिनी बस से टकरा गया और पलट गया।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालक को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर चालक का प्राथमिक उपचार किया।
दुर्घटना में सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए। इससे दिल्ली-झुंझुनूं नेशनल हाईवे 11 पर दोनों तरफ जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त मिनी बस और ट्रक को सड़क किनारे हटवाया। सड़क से सीमेंट के कट्टे भी हटाए गए। करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह एक घंटे तक नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों को यातायात व्यवस्था संभालने में परेशानी हुई। हादसे में ट्रक और मिनी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

