झुंझुनूं | शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक दुकान के दुकानदार को एएसआई द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। घटना 2 अगस्त की रात्रि की है। अब इसका वीडियो वायरल हुआ है।
पीड़ित दुकानदार नाहर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी दुकान है। 2 अगस्त की रात 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान में आए। 10 मिनट चार्ज लगाने के बाद मैंने युवकों से मोबाइल फोन हटा देने को कहा। उसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजरी तो युवकों ने कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश से झूठी शिकायत कर दी कि दुकानदार ने उनसे मारपीट की।
इस पर बिना कुछ पूछे एएसआई ओमप्रकाश दुकान के अंदर घुसे और उसे डंडे से पीटने लगे। इसके बाद थाने ले गए और शांतिभंग में गिरफ्तार कर अगले दिन सुबह छोड़ा। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की सोमवार को जानकारी मिली है। वीडियो की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
