Poola Jada
Home » राजस्थान » एएसआई ने दुकान में घुसकर व्यापारी को डंडे से पीटा, शांतिभंग में रातभर लॉकअप में रखा

एएसआई ने दुकान में घुसकर व्यापारी को डंडे से पीटा, शांतिभंग में रातभर लॉकअप में रखा

झुंझुनूं | शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक दुकान के दुकानदार को एएसआई द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। घटना 2 अगस्त की रात्रि की है। अब इसका वीडियो वायरल हुआ है।

पीड़ित दुकानदार नाहर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी दुकान है। 2 अगस्त की रात 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान में आए। 10 मिनट चार्ज लगाने के बाद मैंने युवकों से मोबाइल फोन हटा देने को कहा। उसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजरी तो युवकों ने कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश से झूठी शिकायत कर दी कि दुकानदार ने उनसे मारपीट की।

इस पर बिना कुछ पूछे एएसआई ओमप्रकाश दुकान के अंदर घुसे और उसे डंडे से पीटने लगे। इसके बाद थाने ले गए और शांतिभंग में गिरफ्तार कर अगले दिन सुबह छोड़ा। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की सोमवार को जानकारी मिली है। वीडियो की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के