Poola Jada
Home » राजस्थान » जेडीए में कनिष्ठ सहायक के 300-400 पद खाली पड़े:जेडीए में डेपुटेशन पर कर्मचारी मांगे, 1076 आवेदन आए, इनमें 47 प्रतिशत शिक्षा विभाग के

जेडीए में कनिष्ठ सहायक के 300-400 पद खाली पड़े:जेडीए में डेपुटेशन पर कर्मचारी मांगे, 1076 आवेदन आए, इनमें 47 प्रतिशत शिक्षा विभाग के

जेडीए में खाली पड़े कनिष्ठ सहायक पदों को भरने के लिए अन्य विभागों से डेपुटेशन पर आवेदन मांगे गए। प्रदेशभर से करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से जेडीए ने 1076 कार्मिकों का चयन किया। इसमें में सबसे ज्यादा 500 (47%) कर्मचारी शिक्षा विभाग से हैं। अब संबंधित विभागों से जेडीए ने एनओसी मांगी है। वहीं पुलिस, रेवेन्यू, पंचायती राज, पीएचईडी विभाग से भी आवेदन आए हैं।

250 सीनियर, जूनियर असिस्टेंट पर आने का तैयार

जेडीए में कनिष्ठ सहायक के पद डेपुटेशन पर लगने के लिए करीब 250 सीनियर असिस्टेंट कार्मिकों ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा 225 कनिष्ठ सहायक और करीब 45 कॉमर्शियल असिस्टेंट ने आवेदन मिले हैं। 1076 में से 926 पुरुष और 150 महिला कार्मिकों ने प्रतिनियुक्ति पर आने की इच्छा जताई है।

2 जुलाई को मांगे थे आवेदन

जेडीए में कनिष्ठ सहायक के 300-400 पद खाली पड़े हैं। इससे आमजन के काम प्रभावित होने के साथ ही जोन में पेडेंसी बढ़ रही है। इसके लिए 2 जुलाई को सरकार, बोर्ड, निगम, स्वायत्तशासी संस्थाएं के मंत्रालयिक कार्मिकों से आवेदन मांगे थे। जेडीए ने प्राप्त आवेदन में से 1076 आवेदनों की स्क्रूटनी कर 31 अगस्त तक संबंधित कार्मिकों से कार्यालयाध्यक्षों से एनओसी और विभागीय जांच संबंधी प्रमाण पत्र मांगा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के