जोधपुर की देव नगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस वाहन चोर के कब्जे से शहर के विभिन्न इलाकों से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। यह वाहन चोर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित कर वहां खड़े दोपहिया वाहनों को मौका मिलते ही चोरी कर लेता था। इसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि 9 अगस्त को जीशान पुत्र रिजवान निवासी राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 अगस्त को वह अग्रसेन भवन पहले पुलिया पर सुबह काम करने के लिए आया था और अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को अग्रसेन भवन के बाहर दीवार के पास खड़ी की। इसके बाद खाना खाने के लिए दोपहर को मोटरसाइकिल को लेकर गया था। खाना खाने के बाद वापस आकर मोटरसाइकिल फिर उसी जगह पर खड़ा कर दी। शाम को काम से फ्री होकर वापस आया और देखा तो वहां मोटरसाइकिल नहीं थी और कोई उसे चुरा ले गया।
भीड़भाड़ वाली जगह करता था चोरी
पुलिस ने रिपोर्ट पर आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमों में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी जताकर बरकत पुत्र अमर खां उर्फ अमराराम निवासी नांदड़ी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अग्रेसेन भवन के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद उस गहनता पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से जोधपुर के विभिन्न हिस्सों से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल में बरामद हुई।
जिनमें तीन मोटरसाइकिल में महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर से, एक मोटरसाइकिल गोरा होटल झालामंड के सामने से और एक मोटरसाइकिल उम्मेद स्टेडियम के पास उदय मंदिर से चोरी करना उसने स्वीकार किया। वह आला दर्जे का दुपहिया वाहन चोर है जिसके खिलाफ जोधपुर शहर और ग्रामीण में अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भीड़भाड़ इलाके वाली जगह को चिह्नित करके वहां खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर छोटे रास्तों से फरार हो जाता था। स्वयं की पहचान छुपाने के लिए मुंह पर रुमाल लपेटता है। आरोपी ने नशाखोरी व शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करना बताया है।
