Home » राजस्थान » आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी पकड़ा:गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी, बोला- भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा

आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी पकड़ा:गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी, बोला- भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा

0

सलूंबर जिले की सराड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में शांति भंग करने के मामले में 6 युवकों को भी पकड़ा है। थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया- आरोपी मोहित पुत्र

लक्ष्मण मीणा ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम आईडी से क्षेत्र में भय फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया। सूचना पर साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी माफी मांगने लगा और भविष्य में ऐसा कोई भी वीडियो नहीं बनाने की बात कहना लगा। थानाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसा कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं डाले। ऐसे लोगों पर साइबर टीम पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के