सीताफल तोड़ने पेड़ पर चढ़े चार साल के बच्चे की मौत हो गई। पेड़ की टहनी टूटने पर बच्चा कुएं में गिर गया था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन पहुंचे। तब हादसे का पता चला। घटना उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार- बच्चा भील बस्ती में रहने वाला दिनेश (4) पुत्र सुरेश निवासी सायरा था। परिजन और आस-पास के लोग तलाशते हुए कुएं तक पहुंचे थे। परिजनों ने उसे निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में रात करीब 10:30 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया और सायरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
रेस्क्यू टीम में गोताखोर मनोज, विजय नकवाल, दिनेश गमेती बचाव कर्मी प्रकाश राठौड़, भवानी शंकर और वाहन चालक कैलाश मेनारिया शामिल थे। बच्चे के पिता मजदूरी करते है।

रात करीब 10:30 बजे नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया

Author: Kashish Bohra
Post Views: 15