डीग, 11 अगस्त। जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति सभागार में किया गया। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लंबित ई-केवायसी, गिव अप अभियान की प्रगति, एनएफएसए के लंबित प्रकरण, सड़कों की स्थिति, विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने सभी बजट घोषणाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने समस्त बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागवार चर्चा कर कार्यों को पूरा करने एवं विकास कार्यों का लाभ नियामानुसार प्रत्येक पात्र को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत किए गए सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों, पत्थरगढ़ी व कुरेजात जैसे लंबित मामलों के निस्तारण को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएफएसए के तहत लंबित प्रकरणों के समाधान, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी जैसे जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
उन्होंने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान 2025 में पूर्ण साफ सफाई सुनिश्चित करने और स्वतंत्रता दिवस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और तिरंगा फहराने के बारे में उत्साहित करने और ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर उक्त अभियान को जनभागीदारी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार देशभक्ति के माहौल से आमजन को ओत-प्रोत करने के उद्देश्य से 2 अगस्त से 15 अगस्त तक जिलेभर में संचालित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत संबंधित अधिकारी कार्यक्रमानुसा
