Poola Jada
Home » राजस्थान » 75 स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम:उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 17 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होंगे आयोजन

75 स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम:उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 17 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होंगे आयोजन

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को शासन सचिवालय में हुई बैठक में बताया कि प्रदेशभर में 75 स्थानों पर 17 अगस्त से 2 अक्टूबर 2025 तक भव्य सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व राजेश यादव सहित विभिन्न कला एवं साहित्य अकादमियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, राजस्थान साहित्य अकादमी, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजस्थान ललित कला अकादमी, राजस्थान उर्दू अकादमी, राजस्थान सिंधी अकादमी, संस्कृत अकादमी, पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी, राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी और जवाहर कला केंद्र सहित सभी संस्थाओं के कार्यों और प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व राजेश यादव सहित विभिन्न कला एवं साहित्य अकादमियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व राजेश यादव सहित विभिन्न कला एवं साहित्य अकादमियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की कला, साहित्य और संस्कृति गौरवशाली धरोहर है और राज्य सरकार कलाकारों एवं साहित्यकारों को उनके रचनात्मक कार्यों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अकादमियों के सचिवों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कला और साहित्य से जुड़े लोगों को नियमित अवसर और मंच प्रदान किए जाएं तथा यथासंभव अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित हों।

दीया कुमारी ने जोर देकर कहा कि मौजूदा सोशल मीडिया युग में कला और साहित्यिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि कार्यक्रमों की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के