मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिला प्रशासन ने पिछले एक वर्ष से भी कम समय में अभियान के तौर पर समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए कुल 141 भूमिहीन विद्यालयों एवं खेल मैदानों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सैटेलाइट एवं उप जिला अस्पतालों सहित पशु चिकित्सा केन्द्रों,विभिन्न विभागों के राजकीय कार्यालयों के अतिरिक्त श्मशान, कब्रिस्तान लिए कुल 496 बीघा से अधिक भूमि का आवंटन किया है।वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण को 835 बीघा से अधिक भूमि के 99 आवंटन प्रस्ताव भिजवाए गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा भूमिहीन विद्यालयों, खेल मैदानों,शिक्षा विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,राजस्व विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के कार्यालयों के लिए भूमि का आवंटन किया गया।
जयपुर जिला प्रशासन की इस पहल से ना केवल भूमिहीन राजकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों के भवन निर्माण होंगे, आमजन के लिए राजकीय कार्यालयों एवं चिकित्सालयों में सुविधाएं सुनिश्चित होगी।साथ ही खेल मैदान विकसित होने से खेल प्रतिभाओं को भी अपने हुनर को तलाशने एवं तराशने के लिए व्यापक सुविधाएं मिलेंगी।इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा विगत एक वर्ष से भी कम समय में अभियान के तहत कुल 240 प्रकरणों में भूमि आवंटन सुनिश्चित करने की दिशा में अहम एवं उल्लेखनीय कार्यवाही की है।
