Home » राजस्थान » देशभक्ति की भावना पैदा कर रहा है ’हर घर तिरंगा’ अभियान

देशभक्ति की भावना पैदा कर रहा है ’हर घर तिरंगा’ अभियान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा और नेतृत्व में जयपुर जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जन-जन का उत्सव बन गया है।यह केवल तिरंगा फहराने की पहल नहीं,बल्कि देशभक्ति की भावना को जनमानस के दिलों तक पहुंचाने का व्यापक आंदोलन है।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिले के प्रत्येक गांव,कस्बे और शहर में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से इस अभियान को अभूतपूर्व सफलता की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

अभियान के तहत शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक तिरंगा रैली,प्रभात फेरी,वॉल पेंटिंग,जागरूकता रैली, रंगोली,मण्डना,राखी एवं पोस्टर प्रतियोगिता,संगोष्ठियां और मेले का आयोजन किया जा रहा है।विद्यालयों में छात्र-छात्राएं तिरंगे की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं,जबकि दीवारों पर बनाई जा रही तिरंगे की चित्रकारी हर आने-जाने वाले को देशभक्ति का संदेश दे रही है।

जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं इस अभियान की प्रगति नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।साथ ही जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को कार्यक्रम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिये।हर घर तिरंगा केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं,बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है,जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

अभियान के दौरान न केवल देशभक्ति के रंग बिखराए जा रहे हैं,बल्कि स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश को भी जोड़ा गया है।जल स्त्रोतों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा निस्तारण, एवं स्वच्छता रैलियों के जरिए लोगों में स्वच्छ भारत के संकल्प को मजबूत किया जा रहा है।

जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में दीवारों पर तिरंगे की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है।बच्चे देशभक्ति के गीत गा रहे हैं,भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और अपने-अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं।हर घर तिरंगा अब सरकारी दायरे से निकलकर हर नागरिक की भागीदारी वाला जनअभियान बन चुका है।जयपुर जिले में छोटे-बड़े,युवा-बुजुर्ग,महिलाएं और बच्चे सभी इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।

अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है कि तिरंगा केवल कपड़े का एक टुकड़ा नहीं,बल्कि यह हमारे त्याग,बलिदान और गर्व का प्रतीक है।जयपुर जिला प्रशासन का संकल्प है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर, हर दिल और हर दीवार तिरंगे से सजे और देशभक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों