Home » राजस्थान » जेडीसी आनन्दी ने ली सेक्टर सड़कों की समीक्षा बैठक

जेडीसी आनन्दी ने ली सेक्टर सड़कों की समीक्षा बैठक

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में सेक्टर सड़कों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमोदित किए गए सेक्टर सड़कों की डिमार्केशन की स्थिति,जमीन अवाप्ति की स्थिति,जमीन अवाप्ति हेतु कम्पनसेशन के लिए जमीन चिन्हित किए जाने की स्थिति,निविदा की स्थिति एवं उपलब्ध जमीन की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक मेें निदेशक द्वितीय,निदेशक आयोजना,समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियन्तागण,अधीक्षण अभियन्तागण, संबंधित समस्त जोन उपायुक्तगण व अधिशाषी अभियन्तागण उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि जोन 10 दांतली आरओबी से लेकर रिंग रोड परियोजना तक 2200 मीटर लंबाई में 60 मीटर सेक्टर रोड एवं दांतली आरओबी से लूनियावास रोड तक 1800 मीटर लंबाई में 300 फीट सेक्टर रोड के निर्माण एवं चौडाईकरण हेतु टेण्डर किया जाना प्रस्तावित है।साथ ही जोन 14 बालावाला से लाखना होते चंदलाई तक वाया वाटिका तक 23 किमी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य प्रगति पर है,जिसमें फेज 1 के तहत 8 किमी में सडक निर्माण का कार्य प्रगति पर है।टोंक रोड से फागी वाया कुमारियावास तितरिया रोड तक 28 किमी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा जेडीए स्वामित्व की भूमि पर सडक निर्माण प्रगतिरत है।साथ ही जोन 12 में बजट घोषणा के अंतर्गत अजमेर रोड से कालवाड रोड तक सेक्टर रोड प्रस्तावित है।फेज1 में 5.5 किमी लंबाई में अजमेर रोड से सिरसी रोड तक की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है,उक्त का डिमार्केशन किया जाकर सडक निर्माण करवाया जायेगा।साथ ही जोन 11 में वंदे मातरम सर्किल से रिंग रोड तक 4 किमी में 200 फीट सेक्टर सडक,भारत माता सर्किल से रिंग रोड तक 4 किमी में 200 फीट सेक्टर सडक,पालडी परसा से रिंग रोड तक वाया सेज 12.5 किमी में 250 फीटर सडक सुधारीकरण एवं निर्माण कार्य करवाये जाने हेतु टेण्डर आमंत्रित किये जा चुके है।जोन—8 में फागी रोड से अजमेर रोड को जोडने वाली लगभग 10 किमी लंबी सेक्टर सडक पर विभिन्न स्थानों पर सडक निर्माण,इस्कान मंदिर से मोहनपुरा बालाजी की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सडक का निर्माण, इस्कान रोड से जयपुर—सवाई माधोपुर रेलवे लाईन की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सडक का निर्माण प्रगति पर है।जयपुर विकास आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत एवं प्रगतिरत सेक्टर सड़क परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों