जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि दिनांक 12/08/2025 को परिवादी कुन्दन सिंह ने पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि प्रार्थी बिन्दायका थाना अन्तर्गत सुमा कम्पनी में कर्मचारी है प्रार्थी कम्पनी के बाहर पार्किंग में गाडी खही करके कम्पनी के अन्दर कार्य करने हेतु चला गया।प्रार्थी लन्च करने घर जाने के लिए पार्किंग से गाडी लेकर चला गया तथा लन्च करके आके पुनःपार्किंग गाडी (मोटरसाईकिल) खड़ी करके कम्पनी के अन्दर कार्य करने हेतु चला गया प्रार्थी को गार्ड ने सुचना दी की आपकी गाडी पार्किंग में नहीं है प्रार्थी ने स्वयं आस पास पुछताछ की परन्तु प्रार्थी को कुछ नही मिला उक्त घटना 6/8/25 को दोपहर लगभग 1.35 से 2.00 बजे दोपहर को कारित हुई उक्त घटना की शिकायत प्रार्थी द्वारा पुलिस कट्रोल रुम 100 नम्बर पर दर्ज करवा दी गई।गाडी संख्या RJ02SG9680 अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त विषय के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट FIR दर्ज करने का कष्ट करे।जिस पर पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर पश्चिम पर प्रकरण सं. 193/2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश हेतु अलोक सिंघल अतिक्ति पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में हमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु के निर्देशन में विनोद कुमार वर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बिन्दायका, राजेश कुमार हैड कानि.864,महेन्द्र कुमार कानि.10801,जुगल किशोर कानि.11167 की टीम का गठन किया गया।दौराने तलाश घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी व संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी जुटाकर वांछित हिमांशु शर्मा पुत्र रामसहाय शर्मा उम्र 27 साल जाति ब्राह्मण निवासी मैन पीपली स्टण्ड लालचन्दपुरा थाना करधनी जयपुर पश्चिम,अक्षय चौहान पुत्र श्रवण चौहान उम्र 27 साल जाति जाट निवासी प्लाट न.108 जैडीए स्कीम लालचुन्दपुरा निवारु रोड थाना करधनी जयपुर पश्चिम को डिटेन व अक्षय चौहान के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरुका मोटरसाईकिल हिरो होण्डा सीडी डिलक्स नम्बर RJ-02-SG-9680 जप्त की गई व उक्त दोनो अभियुक्तों की निशादेही से दिनांक 27/07/2025 को ईलाका थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम कालवाड रोड पर स्थित कॉलोनी भोमिया नगर से एक मोटरसाईकिल हिरो होण्डा पैशन प्लस नम्बर RJ-14SF-9068 चोरी की थी, उक्त मोटरसाईकिल भी बरामद कर जप्त की गई।गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान से पुछताछ जारी है।
