जयपुर में घर छोड़कर 10वीं क्लास की छात्रा के भागने का मामला सामने आया है। परिजनों के डांट से नाराज होकर नाबालिग छात्रा घर चली गई थी। जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने 30KM पीछा कर नाबालिग उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने सकुशल छात्रा को परिजनों को सौंप दिया।
डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया- जयसिंहपुरा खोर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी 16 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती है। बुधवार दोपहर को नाबालिग स्कूल छात्रा को किसी बात पर परिजनों ने डांट दिया। डांट से नाराज होकर नाबालिग बेटी किसी को बिना बताए घर से निकल गई। कुछ देर बाद संभालने पर घर से गायब मिली। परिचित-रिश्तेदारों के तलाश करने पर भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला।
जयसिंहपुरा खोर थाने में पिता ने नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने नाबालिग की तलाश में तुरंत टीमें लगाई। पुलिस टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगालते हुए पीछा शुरू किया। जयसिंहपुरा खोर से जमवारामगढ़, आंधी, सैथल, दौसा, बस्सी, कानोता होते हुए फुटेज के आधार पर करीब 30KM दूर जगतपुरा पहुंचकर पुलिस टीम ने नाबालिग को सकुशल ढूंढ निकाला। पुलिस ने स्कूल छात्रा को सुरक्षित ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया।
