जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में श्री गोविंद एंटरप्राइजेस शोरूम का शटर तोड़ कर बदमाश लाखों रुपए के बिजली के तार चोरी कर ले गए। दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई। सुबह जब पीड़ित जगदीश शर्मा ने शोरूम पर पहुंचा तो घटना के बारे में पता चला। जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर करणी विहार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित जगदीश शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त को रात करीब 1.40 बजे कुछ बदमाश उनकी दुकान के पास पहुंचे। शटर को बीच से उठा कर एक बदमाश दुकान के अंदर घुसा। जिस ने शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे देख कर रूमाल से खुद का मुह ढका और लाइटर जला कर दुकान का सामान देखने लगा। इस दौरान आरोपी ने दुकान के गल्ले को भी तोड़ा और उस में रखी हुई नगदी भी चुरा ली। आरोपी ने 1. 1.5 एमएम के 28 बण्डल, 2-2.5 एमएम के 27 बण्डल, 3-4 एमएम के 14 बण्डल, व पोलिकेब कम्पनी के वायर 1-4एमएम के 2 बण्डल, 2-6 एमएम के 1 बण्डल 3-1.5एमएम के 3 बण्डल, 4-2.5एमएम के 6 बण्डल दुकान से चोरी कर लिये। जिन की कीमत करीब पांच से सात लाख रुपए हैं। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में बदमाश को देखा तो अंदेशा जताया कि आरोपी आसपास के इलाके में कबाड़ी का काम करता हैं। लोगों ने पुलिस को भी इस सम्बंध में जानकारी दी। करणी विहार थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर टीम मौके पर गई। मौके से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लाखों रुपए का माल बदमाश शटर तोड़ कर ले गए हैं। बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम बनाई गई हैं। जो टीम संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।
