Home » राजस्थान » आमेट नीलगाय भगाते समय किसान की मौत:पैर फिसलने से सिर में लगी चोट, सुबह 4 बजे खेत पर गए थे

आमेट नीलगाय भगाते समय किसान की मौत:पैर फिसलने से सिर में लगी चोट, सुबह 4 बजे खेत पर गए थे

आमेट की गोवल पंचायत के नवल सिंह जी खेड़ा में किसान पाबू सिंह (55) की मौत हो गई। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे वह अपने खेत से नीलगाय को भगा रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और सिर में गंभीर चोट लग गई।

आमेट सहायक उप निरीक्षक लालाराम ने बताया-घायल किसान को परिजन तुरंत आमेट के राजकीय चिकित्सालय ले आए। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर आशीष गवारीया की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक किसान की जिम्मेदारी पर कुल सात बच्चों का भविष्य था। उनके दो बच्चे हैं – एक लड़का और एक लड़की। 20 वर्षीय लड़का मंदबुद्धि है। कुछ साल पहले उनके भाई की भी मृत्यु हो गई थी। भाई की पांच लड़कियों का पालन-पोषण भी पाबू सिंह ही कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी। खेती के अलावा उनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं था। अब इन सभी बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने जबरन तुड़वाई भूख हड़ताल:अनशन पर बैठे छात्रनेता को उठाकर ले गए, बोले- आंदोलन जारी रहेगा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ पिछले चार दिनों