जयपुर सुनील शर्मा आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा मिशन मोड में राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधन और व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त रहें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए।
लगातार हो रही वर्षा के कारण जयपुर जिले के कई ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।गांवों की रपटों और रास्तों पर पानी भर जाने से आमजन को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियातन सोमवार और मंगलवार को जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है ताकि किसी भी तरह की जोखिमपूर्ण परिस्थिति से बचा जा सके।
जिला कलक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव और वर्षाजनित परिस्थितियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें।साथ ही सोनी ने कहा है कि किसी भी बहते पानी की रपट अथवा पुलिया को पार न करें,बच्चों को जलभरे स्थानों और नालों के पास न जाने दें तथा जल स्रोतों से दूर रहें।किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से तुरंत संपर्क किया जा सकता है।इस कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 हैं, जहां 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में मौजूद रहकर हालात पर लगातार नजर बनाए रखें।किसी भी क्षेत्र में भारी वर्षा की स्थिति उत्पन्न होते ही राहत और बचाव की तत्काल कार्रवाई करें,प्रभावित क्षेत्रों में जाकर आमजन से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।साथ ही सभी अधिकारी उच्चाधिकारियों के साथ सतत संपर्क में रहें और स्थिति की वास्तविक जानकारी समय-समय पर साझा करें।
जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। साथ ही सोनी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिला प्रशासन पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ हालात का सामना करने के लिए तैयार है।रविवार को भी जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जयपुर जिला प्रशासन की 46 टीमों ने जिले के समस्त वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं हालात का जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से संवाद किया एवं मौके पर ही राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिलवाया।
