Poola Jada
Home » राजस्थान » सोने की कीमत पहली बार पहुंची 1.12 लाख:चांदी प्रति किलो की कीमत 1.28 लाख पार हुई, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

सोने की कीमत पहली बार पहुंची 1.12 लाख:चांदी प्रति किलो की कीमत 1.28 लाख पार हुई, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा पटक का असर कीमती धातुओं की कीमत पर नजर आ रहा है। इसके बाद राजस्थान में मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर एक लाख 12 हजार रुपए के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 1 लाख 28 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में कीमती धातुओं की कीमत में और तेजी आने की प्रबल संभावना है।

सर्राफा एसोसिएशन के राजेश्वर शर्मा ने बताया- वैश्विक बाजार में अस्थिरता की वजह से दुनिया के बड़े देश कीमती धातु में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। इसके बाद आज सोने की कीमत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, चांदी की कीमत भी ऑल टाइम हाई के शिखर स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में नवरात्रि तक दूसरे तक सोने और चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे सोने की कीमत एक लाख 15 हजार और चांदी एक लाख 30 हजार के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

जानें क्या हुई कीमत

जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 12 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 4 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 87 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 69 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 28 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी