जोधपुर में सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों के बीच विवाद हो गया है। एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। यहां इलाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ छात्र बाहर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ बाहरी छात्रों से उनका विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। इसके चलते छात्र घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। हमलावर और घायल दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 13