Poola Jada
Home » राजस्थान » विधानसभा सत्र:मानसून सत्र से पहले सांसद-विधायकों से फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री, विकास योजना पर करेंगे मंत्रणा

विधानसभा सत्र:मानसून सत्र से पहले सांसद-विधायकों से फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री, विकास योजना पर करेंगे मंत्रणा

विधानसभा के मानसून सत्र से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के सांसद व विधायकों के साथ ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार व मंगलवाल (25 व 26 अगस्त) को समूह संवाद के दौरान दिनभर मुख्यमंत्री इन सांसद व विधायकों से विकास योजनाओं पर मंत्रणा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार के मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक भी लेंगे। चर्चा के दौरान सांसदों के समूह में विधायक और विधानसभा चुनाव प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। फीडबैक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

कामकाज के आंकलन और फीडबैक के बाद होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन

विधानसभा सत्र से पहले हो रहे संवाद कार्यक्रम को मंत्रियों के कामकाज का आंकलन व फीडबैक लिया जाएगा। मंत्रियों व अधिकारियों के प्रति विधायकों व सांसदों की नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बजट सत्र के दौरान कई भाजपा विधायकों ने सदन में मंत्रियों को घेर लिया था और सार्वजनिक तौर पर मंत्रियों की सदन में तैयारी व अधिकारियों की ओर से गलत जवाब देने का मुद्दा उठाया था। इस पर विपक्षी विधायक भी हावी हो गए थे।

ऊर्जा विभाग, यूडीएच, जेडीए में मंत्री व अधिकारियों की ओर से जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने की शिकायत है। कई विधायक सार्वजनिक मंचों और कई पार्टी स्तर पर मंत्रियों की ओर से सुनवाई नहीं होने की बात कह चुके हैं। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री विधायकों से संवाद करना चाहते है। सीएम ने बजट सत्र से पहले भी विधायकों से संवाद किया था।

सबसे पहले कोटा लोकसभा से होगी शुरुआत

सीएमआर में सोमवार को सुबह के सत्र में कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर और करौली-भरतपुर के सांसद, विधायक व सांसद-विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को बुलाया गया है। वहीं दोपहर 2.30 बजे के सत्र में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के सांसद, विधायक और पूर्व प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

मंगलवार को सुबह के सत्र में बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझूनू, सीकर व चूरू और दोपहर 2.30 बजे के सत्र में नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, पाली के सांसद, विधायक रहेंगे। वहीं मंगलवार को शाम के सत्र में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर व दौसा के सांसद, विधायक, व प्रत्याशियों से संवाद होगा। इसी तरह सीएम मंगलवार को शेष बचे लोकसभा क्षेत्रों के सांसद-विधायकों से संवाद करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी