Home » राजस्थान » संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के धांधिया में निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के धांधिया में निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण

संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर में विधानसभा क्षेत्र लूणी के ग्राम धांधिया में बजट घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत लूणी से धांधिया डामर सड़क निर्माण कार्य (लागत 265 लाख रूपये) का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने अधिकारियों से कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता संबंधी जानकारी प्राप्त की।साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें और कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।साथ ही पटेल ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीण अंचल की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।सड़कों के सुदृढ़ नेटवर्क से क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी