Home » राजस्थान » परमार्थम संस्था के विजयी भव आयोजन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सम्मान

परमार्थम संस्था के विजयी भव आयोजन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सम्मान

हिंद रफ्तार जयपुर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में परमार्थम संस्था द्वारा आयोजित “विजयी भव-2025” कार्यक्रम में सहभागिता कर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन का विशेष अनुभव साझा किया।

यह आयोजन “सक्षम भारत” अभियान के अंतर्गत उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हुआ,जो संसाधनों की कमी के बावजूद परमार्थम् द्वारा संचालित निःशुल्क JEE/NEET कोचिंग के माध्यम से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था की इस पहल से कई बच्चों का IIT और NIT में चयन हुआ है।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने परमार्थम् के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी,वरिष्ठ प्रचारक जुगल किशोर,परमार्थम् अध्यक्ष अंकुश तांबी,सचिव डॉ.संजय खंडेलवाल, भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार,क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय मंत्री रामानंद सहित चयनित विद्यार्थी,अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी