Home » राजस्थान » आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के अस्मिता-2025 समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हुई शामिल

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के अस्मिता-2025 समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हुई शामिल

हिंद रफ्तार जयपुर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA-आवा) द्वारा आयोजित ‘अस्मिता-2025’ समारोह में वीरांगनाओं और वीर नारियों के असाधारण साहस और त्याग को नमन किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सैनिक परिवारों का संघर्ष और देश के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए एक सच्ची प्रेरणा है।

समारोह में आर्मी परिवारों की महिलाओं द्वारा साझा की गई जीवन गाथाओं ने सभी को भावुक कर दिया।इन कहानियों से यह साफ हुआ कि मातृशक्ति सिर्फ परिवार को ही नहीं संभालती,बल्कि वह देश की असली ताकत भी है।बच्चों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में एक भावनात्मक रंग भर दिया।

दिया कुमारी ने AWWA अध्यक्ष मिसेज बरिन्दरजीत कौर के नेतृत्व में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा,कौशल विकास और पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में AWWA द्वारा दी जा रही सेवाएं सराहनीय हैं।इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह,आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड भी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी