Home » राजस्थान » स्कूल-कोचिंग के बाहर से साइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार:बेचकर स्मैक खरीदता था, 9 महंगी साइकिल बरामद

स्कूल-कोचिंग के बाहर से साइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार:बेचकर स्मैक खरीदता था, 9 महंगी साइकिल बरामद

जयपुर में स्कूल-कोचिंग के बाहर से साइकिल चोरी करने वाला पकड़ा गया है। आरोपी साइकिलों को बेचकर जो रुपए मिलते थे, उनसे स्मैक खरीदता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 9 महंगी साइकिलों को भी बरामद किया है।

डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया- 21 अगस्त को पीड़ित शालिनी जैन ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि आकाश कोचिंग राजापार्क के बाहर से उनके बच्चे की साइकिल चोरी हो गई।

नशे की लत पूरी करने चोरी करता

सीआई,आदर्श नगर ने अपनी टीम के साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक नजर आया। उसकी पहचान इस्लाम उर्फ रिजवान निवासी रामगंज के रूप में हुई। पहचान के बाद आरोपी युवक को पकड़ा गया।

आरोपी ने पूछताछ में कई साइकिलों को चोरी करना कबूला। चोरी की 9 साइकिल भी बरामद की गई। आरोपी अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए साइकिल चोरी करता था। चोरी के बाद बेचने पर जो रुपए मिलते थे, उससे स्मैक खरीदता था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी