चौमूं क्षेत्र के महारकलां गांव में देर रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बरसात के कारण अरावली पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध मालेश्वर धाम झरना पानी से भर गया है। झरने से गिरता पानी प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा नजारा पेश कर रहा है। मालेश्वर धाम पहाड़ से निकलने वाली नदी में भी तेज बहाव है।
सुबह होते ही आसपास के ग्रामीण और श्रद्धालु झरने और नदी का मनोहारी दृश्य देखने पहुंच गए। पहाड़ियों से बहती जल धाराओं और चारों ओर फैली हरियाली ने वातावरण को रमणीय बना दिया है। बच्चे और युवा झरने के पास फोटो और वीडियो बना रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से तेज बहाव वाले झरनों और नदी के किनारे न जाने की अपील की है।

रात करीब 11 बजे चौमूं में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। झटकों के दौरान चौमूं सरकारी अस्पताल के पास स्थित प्राचीन नहर की दीवार तेज धमाके के साथ ढह गई। उस समय वहां कोई नहीं था, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। दीवार गिरने की आवाज सुनकर अस्पताल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। भूकंप के बाद पूरे कस्बे में चर्चा का माहौल बना रहा।
