Home » राजस्थान » ऑनलाइन सट्टे में 1-लाख रुपए हारा, फंदे से लटका युवक:जेब में मिला 5 पन्नों का सुसाइड नोट, गर्लफ्रेंड के भाई पर धमकाने का भी आरोप

ऑनलाइन सट्टे में 1-लाख रुपए हारा, फंदे से लटका युवक:जेब में मिला 5 पन्नों का सुसाइड नोट, गर्लफ्रेंड के भाई पर धमकाने का भी आरोप

अजमेर के केकड़ी में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक की जेब से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सूचना पर सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। युवक के भाई ने दो युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।

ब्लैकमेल-धमकाने का आरोप लगाया

केकड़ी सिटी थाना सीआई कुसुम लता मीणा ने बताया-कृष्णा नगर निवासी युवक सतीश (25) पुत्र तेजमल माली ने सोमवार सुबह अपनी छत पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट में भाई सूरजकरण ने बताया-वह सुबह 6.30 बजे बाद छत पर रखी पानी की टंकियां को भरने गया था। इस दौरान छत पर उसका भाई सतीश फंदे पर लटका हुआ दिखा। उसने घरवालों को बुलाया और सतीश को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरजकरण ने सतीश की गर्लफ्रेंड के भाई समेत दो लोगों पर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने और धमकियां देने का आरोप लगाया है।

युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट।
युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट।

सुसाइड नोट में ये लिखा

मम्मी-पापा आप बहुत अच्छे हो, लेकिन मेरी जैसी निकम्मी औलाद किसी को ना दे। मैं जाते-जाते आपको कर्जे में डूबो गया। मैंने आपको बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन बता नहीं पाया। मेरी एक गलती मुझ पर भारी पड़ गई। थोड़े से लालच में आकर मैंने सब गंवा दिया। मैंने क्रेडिट कार्ड से सट्टे वाले गेम में एक लाख रुपए गंवा दिए। मुझे अंदर ही अंदर घुटन हो रही है, मुझे माफ करना।

मैं एक लड़की से प्यार करता हूं। उसे कोई भी कुछ नहीं बोलना। 2-3 दिन पहले लड़की के भाई ने उसका मोबाइल चेक कर लिया। उसने हमारी बातचीत-फोटो-वीडियो देख लिए। बड़े भाई ने मुझे धमकाया कि अब आगे से कुछ हुआ तो या तो खुद मर जाऊंगा या तुम दोनों को जान से मार दूंगा। मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों को बता देना कि मैं मर गया।

मॉर्च्युरी के बाहर खड़े परिजन।
मॉर्च्युरी के बाहर खड़े परिजन।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी