Home » राजस्थान » पंजाब में बाढ़-बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत, 23 जिलों में 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें तबाह

पंजाब में बाढ़-बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत, 23 जिलों में 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें तबाह

चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़-बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई. 23 जिलों में 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें तबाह हुई. पंजाब के 1900 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए. पंजाब में बाढ़ से 3 लाख 84 हजार लोग प्रभावित हुए.

20 हजार से अधिक लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए गए. पंजाब में सेना, SDRF और NDRF राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई. पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब में हुआ है.

पौंग बांध के कैचमेंट एरिया में अब तक के इतिहास की सबसे अधिक वर्षा ने पंजाब को बाढ़ की स्थिति में पहुंचाया है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी वर्षा की संभावना से इनकार किया है. उधर, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी वर्षा का दौर शुक्रवार को थम गया. जिससे राहत कार्यों में तेजी आई है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines