Home » राजस्थान » झाड़ोल में तालाब की पाल टूटी, मिट्टी बहने लगी:ग्रामीणों ने रात में ही की मरम्मत, टूटी पाल को अस्थाई रूप से बांधा

झाड़ोल में तालाब की पाल टूटी, मिट्टी बहने लगी:ग्रामीणों ने रात में ही की मरम्मत, टूटी पाल को अस्थाई रूप से बांधा

अरांई उपखंड क्षेत्र के झाड़ोल गांव में रविवार रात नया सागर तालाब टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अचानक तालाब के बांध की कच्ची पाल टूटने से झाड़ोल सहित मोराझडी, मावशिया व आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को बिगड़ता देख गांव के लोग खुद ही मौके पर जुट गए और पानी की निकासी रोकने के प्रयासों में लग गए। प्रशासनिक प्रयासों से देर रात जेसीबी की मदद से तालाब की पाल को सही किया गया, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अरांई उपखंड क्षेत्र में इस मानसूनी सीजन में हो रही अच्छी बारिश के कारण झाड़ोल गांव का तालाब पूरा भर गया था। पानी के दबाव की वजह से तालाब की कच्ची पाल रविवार देर शाम क्षतिग्रस्त हो गई और पानी के साथ पाल की मिट्‌टी बहने लगी।

सूचना मिलते ही झाड़ोल प्रशासक राजबाला चेतन संकलेचा तुरंत मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को संगठिअरांई उपखंड क्षेत्र के झाड़ोल गांव में रविवार रात नया सागर तालाब टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अचानक तालाब के बांध की कच्ची पाल टूटने से झाड़ोल सहित मोराझडी, मावशिया व आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को बिगड़ता देख गांव के लोग खुद ही मौके पर जुट गए और पानी की निकासी रोकने के प्रयासों में लग गए। प्रशासनिक प्रयासों से देर रात जेसीबी की मदद से तालाब की पाल को सही किया गया, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अरांई उपखंड क्षेत्र में इस मानसूनी सीजन में हो रही अच्छी बारिश के कारण झाड़ोल गांव का तालाब पूरा भर गया था। पानी के दबाव की वजह से तालाब की कच्ची पाल रविवार देर शाम क्षतिग्रस्त हो गई और पानी के साथ पाल की मिट्‌टी बहने लगी।

सूचना मिलते ही झाड़ोल प्रशासक राजबाला चेतन संकलेचा तुरंत मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को संगठित कर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। प्रशासक ने तालाब की पाल बांधने के लिए ग्रामीणों को आगे बढ़ाया और प्रशासन को मामले की जानकारी दी।

रात होते-होते प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम नीतू मीणा, तहसीलदार हिम्मत सिंह, बीडीओ शिवदान सिंह, सहायक बीडीओ दौलत सिंह, अरांई थाना एएसआई वृद्धि चंद मीणा मय जाब्ता, पुलिसकर्मी, पटवारी, गिरदावर व ग्राम सेवक सहित अधिकारी पूरी टीम के साथ जेसीबी की मदद से तालाब की पाल को ठीक करने में जुट गए। लोग घरों से निकलकर तालाब की ओर दौड़े।

गांव के राजाराम ने बताया कि तालाब से पानी लहरों की तरह बहता देख दिल दहल गया, लेकिन प्रशासक और अधिकारियों के हौसले से हम सबने मिलकर पाल को थामा। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व प्रशासन ने तालाब की टूटी पाल को अस्थाई रूप से बांधा। लगभग मध्य रात्रि तक पानी की निकासी रोकने में सफलता मिल गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए रखी। गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पाल नहीं बांधी जाती तो मोराझडी व मावशिया जैसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते थे।

त कर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। प्रशासक ने तालाब की पाल बांधने के लिए ग्रामीणों को आगे बढ़ाया और प्रशासन को मामले की जानकारी दी।

रात होते-होते प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम नीतू मीणा, तहसीलदार हिम्मत सिंह, बीडीओ शिवदान सिंह, सहायक बीडीओ दौलत सिंह, अरांई थाना एएसआई वृद्धि चंद मीणा मय जाब्ता, पुलिसकर्मी, पटवारी, गिरदावर व ग्राम सेवक सहित अधिकारी पूरी टीम के साथ जेसीबी की मदद से तालाब की पाल को ठीक करने में जुट गए। लोग घरों से निकलकर तालाब की ओर दौड़े।

गांव के राजाराम ने बताया कि तालाब से पानी लहरों की तरह बहता देख दिल दहल गया, लेकिन प्रशासक और अधिकारियों के हौसले से हम सबने मिलकर पाल को थामा। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व प्रशासन ने तालाब की टूटी पाल को अस्थाई रूप से बांधा। लगभग मध्य रात्रि तक पानी की निकासी रोकने में सफलता मिल गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए रखी। गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पाल नहीं बांधी जाती तो मोराझडी व मावशिया जैसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी