जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड और शिवदासपुरा स्थित एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।
स्कूल प्रशासन की सूचना पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्टूडेंट्स और टीचर को घर भेजकर स्कूल खाली करवा लिए गए हैं।
स्प्रिंगफील्ड स्कूल को आज सुबह 5:14 बजे ईमेल भेजा गया था।
स्प्रिंगफील्ड स्कूल को ईमेल में लिखा-

स्कूल में बम रखा गया है, जल्द ही फट जाएगा। सभी को दोपहर 2:30 बजे से पहले सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।
मानसरोवर थाना सीआई लखन खटाना ने बताया- स्कूल प्रशासन को आज सुबह 8:30 बजे मेल का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंचकर सर्च किया। 5 घंटे से ज्यादा कमरों और अन्य जगहों को देखा गया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
इससे पहले, 20 अगस्त को द पैलेस और एसएमएस स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन में कुछ भी नहीं मिला था।

अलवर में मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी उधर, अलवर मिनी सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को प्रशासन के पास ईमेल आया। इसमें लिखा कि मिनी सचिवालय को 8 सितंबर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसी तरह 15 अप्रैल और 14 मई को भी धमकी भरा मेल आया था। हालांकि उस समय कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।
ADM बीना महावर ने बताया- दो बार पहले जिस तरह मेल आया, ठीक वैसे ही आया है। ये किसी ने जिले के अंदर से नहीं भेजा बल्कि बाहर से भेजा गया है। पहले भी चेन्नई से ईमेल आया था। इस बार भी चेन्नई से आया हुआ लगता है। ईमेल की भाषा से नहीं लगता कि किसी ने जिले से भेजा है।
