Home » राजस्थान » उदयपुर में शिक्षा अधिकारी के चैम्बर का प्लास्टर गिरा:जर्जर बिल्डिंग के कई कमरों में टपकता है पानी, स्कूल में 5 माह पहले बनी दर्शक दीर्घा गिरी

उदयपुर में शिक्षा अधिकारी के चैम्बर का प्लास्टर गिरा:जर्जर बिल्डिंग के कई कमरों में टपकता है पानी, स्कूल में 5 माह पहले बनी दर्शक दीर्घा गिरी

उदयपुर माध्यमिक शिक्षा विभाग के गोवर्धन ​विलास स्थित ऑफिस में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के चैम्बर में प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त ऑफिस में अधिकारी सहित अन्य स्टाफ नहीं था। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, तब चैम्बर खाली था। प्लास्टर गिरने के बाद फिलहाल चैम्बर को बंद कर दिया है। प्लास्टर इतना ज्यादा गिरा कि टेबल का कांच टूट गया। कुर्सियां गिर गई।

जानकारी अनुसार यह बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर है। इसके कारण कई कमरों में बारिश का पानी टपकता है। कुछ जगह प्लास्टर अभी भी जर्जर हालत में है। इसके कभी भी गिरने से संभावना बनी हुई है। ऐसे में काम करने वाले कर्मचारी भी घटना के बाद घबराए हुए हैं। 10 लाख बजट का टेंडर हो चुका, बारिश से काम रुका: डीईओ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने बताया- प्लास्टर और छत पर वाटर प्रूफिंग का 10 लाख बजट का टेंडर हो चुका है। बारिश से पहले कुछ काम हुआ था। लेकिन बारिश शुरू होने पर काम रोक दिया। बारिश बंद होते ही जल्द मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा।

इधर, जिले के गोगुंदा में पीएम श्री सरकारी स्कूल के ग्राउंड पर नवनिर्मित दर्शक दीर्घा भी सोमवार दोपहर को भरभराकर गिर गई।
इधर, जिले के गोगुंदा में पीएम श्री सरकारी स्कूल के ग्राउंड पर नवनिर्मित दर्शक दीर्घा भी सोमवार दोपहर को भरभराकर गिर गई।

सरकारी स्कूल में 5 माह पहले बनी नवनिर्मित दर्शक दीर्घा गिरी

इधर, जिले के गोगुंदा में पीएम श्री सरकारी स्कूल के ग्राउंड पर नवनिर्मित दर्शक दीर्घा भी सोमवार दोपहर को भरभराकर गिर गई। स्कूलों में कलेक्टर की ओर से घोषित अवकाश के चलते बड़ा हादसा टल गया। इस दर्शक दीर्घा पर रोज स्कूल बच्चे आकर बैठते हैं।

5 माह पहले ही करीब 4 लाख की लागत से इसका निर्माण कराया था। निर्माण के वक्त ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम डॉ.नरेश सोनी ने काम रुकवाया था। लेकिन विभाग के जेईएन ने निरीक्षण में इसे सही व सुरक्षित बताया था। जिसके बाद वापस निर्माण कराया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

फर्जी कागज से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:5 हजार का इनाम था, तीन पहले पकडे़ जा चुके, एक अब भी फरार

फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी