नूंह जिले की जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नूंह होडल पर पेप्सी फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ड्राइवर ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
वह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड़ में गार्ड की नौकरी करते थे। जब वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे ,उसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आर्मी से रिटायर्ड होकर कर रहे थे गार्ड की नौकरी
हर्ष चौहान निवासी उजीना ने बताया कि उनके पिता प्रमोद कुमार (53) करीब 12 साल पहले भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर आए थे। जो करीब 6 साल पहले गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड़ जिला पलवल में गार्ड की नौकरी करने लगे।
रोजाना कॉलेज जाते और रात को काम खत्म कर घर वापस लौट आते। शनिवार को रात करीब 10 बजे प्रमोद कुमार बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह नूंह होडल रोड पर पेप्सी फैक्टी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गए।
हादसे के बाद भाग गया वाहन ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रमोद कुमार को टक्कर मारने के बाद वाहन ड्राइवर मौके से अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया। रात का समय था, कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
सूचना के बाद मौके पर प्रमोद कुमार के परिजन भी पहुंच गए और उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। प्रमोद कुमार के तीन बच्चे है, जिनमें 1 लड़का और दो लड़की है। इनमें से किसी भी बच्चे की अभी शादी नहीं हुई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।
