Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » नेपाल में फंसे राजस्थानी बोले- हम भूखे-प्यासे, एयरपोर्ट में कैद:बाहर भीड़ आगजनी कर रही है; भाजपा नेता बोले- हमारे सामने ही होटल फूंका

नेपाल में फंसे राजस्थानी बोले- हम भूखे-प्यासे, एयरपोर्ट में कैद:बाहर भीड़ आगजनी कर रही है; भाजपा नेता बोले- हमारे सामने ही होटल फूंका

नेपाल में 8 सितंबर से हो रहे हिंसात्मक आंदोलन में 4 हजार से ज्यादा राजस्थानी फंसे हुए हैं। इन लोगों ने सरकार से भी मदद मांगी है। इनमें से अधिकतर पर्यटक हैं। इनमें 700 लोग जयपुर के और 35 टूरिस्ट उदयपुर जिले के भी हैं।

इनमें उदयपुर के एक भाजपा नेता भी हैं। वो पोखरा शहर के एक होटल में परिवार के साथ फंसे हैं। उन्होंने भास्कर को बताया कि उनके सामने ही भीड़ ने एक होटल को फूंक दिया। वहीं, काठमांडू एयरपोर्ट में फंसे राजस्थानियों का कहना है कि हम डरे हुए हैं, बाहर भीड़ आगजनी कर रही है।

पोखरा एयरपोर्ट तक ही नहीं पहुंच सके- भाजपा नेता

उदयपुर के भाजपा नेता अनिल सिंघल ने बताया कि वे काठमांडू से करीब 500 किलोमीटर दूर पोखरा शहर में फंसे हैं। उनकी आज (10 सितंबर) यहां से काठमांडू के लिए फ्लाइट थी, लेकिन वो कैंसिल हो गई है।

उन्होंने बताया कि पोखरा में भी काफी उपद्रव हुआ है। इधर काठमांडू में उदयपुर से गया एक और 31 लोगों का ग्रुप फंसा हुआ है। एयरपोर्ट बंद होने से वे लोग निकल नहीं पा रहे हैं।

हम फिलहाल सुरक्षित है- उदयपुर के पर्यटक

उदयपुर से गए ग्रुप के मेंबर भगवतीलाल मेनारिया ने बताया कि वे स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने पशुपतिनाथ के दर्शन मंगलवार सुबह 8 बजे कर लिए थे और 12 बजे होटल वापस आ गए थे।

जिसके बाद उनके इलाके में स्थिति खराब हो गई। उन्होंने बताया कि वे उदयपुर से 3 सितंबर को निकले थे और वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज होकर यहां नेपाल पहुंचे।

उनका आगे कोलकाता, गंगासागर और बिहार होकर 18 सितंबर को उदयपुर आने का शेड्यूल था, लेकिन अभी वे नेपाल में ही हैं।

उदयपुर से गए 31 लोगों के ग्रुप को आज काठमांडू से निकलना था। एयरपोर्ट बंद होने के कारण वे अभी होटल में ही हैं।
उदयपुर से गए 31 लोगों के ग्रुप को आज काठमांडू से निकलना था। एयरपोर्ट बंद होने के कारण वे अभी होटल में ही हैं।

दूतावास के संपर्क में, इंतजार करने की सलाह

मेनारिया ने बताया कि वे भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं और वहां से उन्हें यही निर्देश दिए गए हैं कि वे अभी जहां हैं वहीं रुकें और इंतजार करें।

ऐसे में वे सब अभी होटल के अंदर ही हैं और स्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वहां पर जयपुर और भीलवाड़ा के लोग भी हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के घर में मंगलवार (9 सितंबर) को आग लगा दी। इसके बाद धुएं का गुबार उठता नजर आया।
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के घर में मंगलवार (9 सितंबर) को आग लगा दी। इसके बाद धुएं का गुबार उठता नजर आया।

जयपुर के 230 टूरिस्ट काठमांडू एयरपोर्ट पर अटके

जानकारी के अनुसार जयपुर के 700 से ज्यादा पर्यटक नेपाल के अलग-अलग जगह फंसे हैं। इनमें 230 काठमांडू एयरपोर्ट में फंसे हैं। इन्हें मंगलवार को गयाजी आना था, लेकिन फ्लाइट्स कैंसिल हो गई।

जयपुर के सांगानेर निवासी घनश्याम शर्मा ने बताया कि- हमें कहा गया है कि कर्फ्यू खुलने के बाद ही जाने दिया जाएगा। लेकिन कर्फ्यू कब खुलेगा, यह किसी को पता नहीं है।

वाटिका के तितरिया निवासी रामशरण शर्मा और हाबूदेवी ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर भीड़ हंगामा कर रही है, जिससे दहशत बनी हुई है।

एयरपोर्ट पर करीब 10 घंटे तक भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। राजस्थान के अन्य यात्री होटल-धर्मशालाओं में ठहरे हुए हैं और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। ये सभी 10 दिन पूर्व अयोध्या से धार्मिक पर्यटन पर गए थे।

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के निवास (शीतल भवन) में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आग लगा दी।
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के निवास (शीतल भवन) में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आग लगा दी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम बोले-कांग्रेस लव जिहाद और धर्मांतरण करने वालों के साथ:जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले जेल जाने को तैयार रहे; धर्मांतरण विरोधी कानून से लगेगी रोक

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ का विरोध पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।