राजस्थान वक्फ बोर्ड,जयपुर की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना की गई।राहत सामग्री से भरे ट्रक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,विधायक रफीक खान और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लोगों का स्वभाव हमेशा से मदद करने का रहा है।चाहे उड़ीसा की बाढ़ हो गुजरात का भूकंप,केदारनाथ त्रासदी या केरल की बाढ़ हर आपदा में राजस्थान के लोग आगे आए हैं।उड़ीसा बाढ़ के समय उस वक्त भी राज्यवासियों ने 20–25 करोड़ रुपये राहत कोष में दिए थे।गुजरात भूकंप के दौरान राजस्थान सरकार ने सैकड़ों ट्रक राहत सामग्री भेजकर हर संभव मदद की थी।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करना ही राजस्थान की पहचान है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक रफीक खान ने भी राहत सामग्री भेजने की इस पहल को सराहा और कहा कि संकट की घड़ी में राजस्थान की जनता हर बार देशवासियों के साथ खड़ी रही है।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान बुधवाली ने बताया कि राहत सामग्री वक्फ बोर्ड की इकाइयों के सहयोग से एकत्र की गई है, जिसमें रोज़मर्रा के उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं।
