Poola Jada
Home » राजस्थान » आयुक्तालय जयपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आयुक्तालय जयपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

न्यूज इन राजस्थान जयपुर(सुनील शर्मा) पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के चौराहो/तिराहों (हल्दीघाटी चौराहा, नारायण सिंह तिराहा,भांकरोटा, पोलोविक्ट्री,रेल्वे स्टेशन,अजमेरी गेट, रामगढ मोड) पर वाहन चालकों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात शिक्षा शाखा द्वारा शिक्षण संस्थान गोपालपुरा बाईपास पर विद्यार्थियों एवं कार्यरत कर्मचारियों को व ट्रासंपोर्ट नगर चौराहे पर सवारी वाहन चालकों को अच्छा मददगार बनने,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना,अनावश्यक हॉर्न का उपयोग नहीं करने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने,सड़क संकेतों आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई।बजरी मंण्डी चौराहा दिल्ली रोड पर रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये।

यातायात नियमों के उल्लंघन निर्धारित गति से तेज गति से वाहन चलाना, लालबत्ती का उल्लंघन,वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग,बिना हेलमेट व बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना,यातायात के प्रवाह के विरूद्ध वाहन (रोंग साईड) व अन्य उल्लंघन पर चालकों के विरूद्ध एम.वी.एक्ट के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का मंत्री जोराराम कुमावत ने किया शुभारंभ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश के किसानों व पशुपालकों की आय बढाने की