Home » राजस्थान » प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्लेम का हुआ भुगतान: जितेंद्र कुमार सोनी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्लेम का हुआ भुगतान: जितेंद्र कुमार सोनी

जयपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सोमवार को हवाई पट्टी झुन्झूनू में क्लेम भुगतान कार्यक्रम का केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता,राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख आतिथ्य व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के विशेष आतिथ्य में आयोजन हुआ।केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बटन दबाकर फसल खराबा से प्रभावित देश के 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ क्लेम का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से किया।

वीसी के माध्यम से यह कार्यक्रम जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तर मुकेश मूण्ड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि खरीफ 2024 खराबा से प्रभावित जयपुर जिले के 1 लाख 46 हजार 944 किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से 80 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया।वहीं रबी 2024 खराबा से प्रभावित 1 लाख 17 हजार 924 किसानों को डीबीटी प्रणाली के माध्यम से 16 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया।इस तरह कुल 2 लाख 64 हजार 868 किसानों को 96 करोड़ क्लेम का भुगतान हुआ है।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चन्द मीणा,उप निदेशक उद्यान हरलाल सिंह बिजारनिया, परियोजना निदेशक (आत्मा) जयपुर भगवान सहाय यादव,सहित कृषक उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का मंत्री जोराराम कुमावत ने किया शुभारंभ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश के किसानों व पशुपालकों की आय बढाने की