Home » राजस्थान » छबड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 10,000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

छबड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 10,000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बारां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश और ‘टॉप टेन’ अपराधी बनवारी मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य फरार अपराधियों और वांटेड बदमाशों को पकड़ना है।
एसपी अंदासु ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में छबड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने कड़ी मेहनत और आसूचना संकलन के बाद सोमवार 4 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बनवारी पुत्र बाबूलाल मेघवाल (30) कडैयानोहर थाना छबड़ा जिला बारां का निवासी है। वह पिछले दो साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था।
इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी राजेश खटाना, सहायक उप-निरीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, प्रभारी, साइबर सेल बारां हेड कांस्टेबल रूडमल थाना छबड़ा कांस्टेबल रामसिंह थाना छबड़ा ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपी बनवारी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, मौत:स्कूल से लौट रही थी घर, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय टकराई

जयपुर में शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। सात साल की बेटी को