Home » राजस्थान » बीकानेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी ड्रग्स:गाड़ी में घूमते हुए बेच रहे थे स्मैक, चार युवकों को किया गिरफ्तार

बीकानेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी ड्रग्स:गाड़ी में घूमते हुए बेच रहे थे स्मैक, चार युवकों को किया गिरफ्तार

बीकानेर से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रग बेचने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। चारों गाड़ी में घूमकर स्मैक बेच रहे थे।

खाजूवाला थाना पुलिस के अनुसार चार युवकों को 9 ग्राम 31 मिलीग्राम अवैध स्मैक (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। ये इसी गाड़ी में घूमकर स्मैक बेच रहे थे।

खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत की टीम ने ये कार्रवाई की है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कुंडल चक 7 के केएलडी निवासी, विनोद नाई, 10 केएलडी निवासी गंगासिंह मजहबी सिख, रावला के 10 डीओएल निवासी कमीर खान और 4 एसजेएम शेखडा निवासी हिम्मत अली को किया गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों से बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल को सौंपी गई है।

सेना के बंकर में भी मिले थे नशा करते हुए

बीकानेर के खाजूवाला और रावला क्षेत्र में लंबे समय से नशे का व्यापार हो रहा है। पिछले दिनों बीएसएफ और सेना के अधिकारियों ने भी जगह-जगह छापेमारी की थी। यहां तक कि सेना की ओर से बनाए गए बंकर तक चैक किए गए थे, जिसमें नशा कर रहे थे। इसके बाद से नशे का व्यापार करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, मौत:स्कूल से लौट रही थी घर, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय टकराई

जयपुर में शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। सात साल की बेटी को