उदयपुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली। बचाने गई महिला की सास भी जिंदा जल गई। आग पर काबू पाने तक सास-बहू की केवल हडि्डयां ही बची थी।
घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव की रात 10:30 बजे की है।
सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिंडोली निवासी मांगी गमेती (35) और उसके पति गोपीलाल गमेती उर्फ गोपा के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था।
आधे घंटे तक दोनों में बहस होती रही। इस बीच, सास पप्पा बाई (65) उनसे समझाइश करती रही, लेकिन उनकी दोनों ने ही नहीं सुनी।
सीआई ने बताया- मांगी गुस्सा होकर मकान के सामने ही बाड़े में बने कमरे में चली गई। वहां खुद पर डीजल या केरोसिन डालकर आग लगा दी।
पीछे से बचाव करने गई सास पप्पा बाई भी आग की चपेट में आ गई। कमरे में चारा और अन्य सामान रखा था, जिससे आग फैल गई। आग से सास-बहू जिंदा जल गई।
आग इतनी भीषण थी कि सास-बहू के कंकाल ही मिले। साथ ही बाड़े में उनके पैरे के कड़े अलग पड़े मिले।
अब देखिए, घटना से जुड़ी 3 PHOTOS….



चारे के कारण आग ने लिया भीषण रूप आग की लपटों को देखकर गोपीलाल ने काफी शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारे के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। लोग कमरे के पास भी नहीं जा पाए। दूर से ही पानी फेंकते रहे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बाद में एक कोने में सास-बहू के शव पूरी तरह जल हुए मिले।
