Home » राजस्थान » उदयपुर में पति से विवाद,पत्नी ने खुद को आग लगाई:बचाने गई सास भी जिंदा जली; कमरे में दोनों के कंकाल मिले

उदयपुर में पति से विवाद,पत्नी ने खुद को आग लगाई:बचाने गई सास भी जिंदा जली; कमरे में दोनों के कंकाल मिले

उदयपुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली। बचाने गई महिला की सास भी जिंदा जल गई। आग पर काबू पाने तक सास-बहू की केवल हडि्डयां ही बची थी।

घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव की रात 10:30 बजे की है।

सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिंडोली निवासी मांगी गमेती (35) और उसके पति गोपीलाल गमेती उर्फ गोपा के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था।

आधे घंटे तक दोनों में बहस होती रही। इस बीच, सास पप्पा बाई (65) उनसे समझाइश करती रही, लेकिन उनकी दोनों ने ही नहीं सुनी।

सीआई ने बताया- मांगी गुस्सा होकर मकान के सामने ही बाड़े में बने कमरे में चली गई। वहां खुद पर डीजल या केरोसिन डालकर आग लगा दी।

पीछे से बचाव करने गई सास पप्पा बाई भी आग की चपेट में आ गई। कमरे में चारा और अन्य सामान रखा था, जिससे आग फैल गई। आग से सास-बहू जिंदा जल गई।

आग इतनी भीषण थी कि सास-बहू के कंकाल ही मिले। साथ ही बाड़े में उनके पैरे के कड़े अलग पड़े मिले।

अब देखिए, घटना से जुड़ी 3 PHOTOS….

सास-बहू के शवों को पोटली में ले जाना पड़ा।
सास-बहू के शवों को पोटली में ले जाना पड़ा।
सांस और बहू आग में बुरी तरह जल गई, उनकी सिर्फ हड्डियां बची।
सांस और बहू आग में बुरी तरह जल गई, उनकी सिर्फ हड्डियां बची।
कमरे में सास-बहू जहां जली, वहां पर उनके कड़े मिले।
कमरे में सास-बहू जहां जली, वहां पर उनके कड़े मिले।

चारे के कारण आग ने लिया भीषण रूप आग की लपटों को देखकर गोपीलाल ने काफी शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारे के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। लोग कमरे के पास भी नहीं जा पाए। दूर से ही पानी फेंकते रहे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बाद में एक कोने में सास-बहू के शव पूरी तरह जल हुए मिले।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, मौत:स्कूल से लौट रही थी घर, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय टकराई

जयपुर में शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। सात साल की बेटी को