Poola Jada
Home » राजस्थान » पाली में फूफा ने मासूम से की गंदी हरकत:10 साल की बच्ची ने रोते हुए बताई आपबीत्ती, माता-पिता गए हुए थे रामदेवरा

पाली में फूफा ने मासूम से की गंदी हरकत:10 साल की बच्ची ने रोते हुए बताई आपबीत्ती, माता-पिता गए हुए थे रामदेवरा

पाली में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। 10 साल की मासूम से उसके 35 साल के फूफा ने गंदी हरकत की। मां-बाप दर्शन के लिए रामदेवरा गए हुए थे। जब वे लौटे तो बेटी ​मां के लिपटकर रोने लगी और पूरी घटना बताई। परिजन मारवाड़ जंक्शन थाने पहुंचे और मामला भी दर्ज करवाया।

मारवाड़ जंक्शन थाने के SHO भारतसिंह रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ जिस खेत में रहता है, वहां उसकी बहन और बहनोई का परिवार भी रहता है। कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए गया था। अपने बहन-बहनोई को बच्चों का ख्याल रखने को बोला था।

वापस लौटे तो उनकी 10 साल की बेटी अपनी मां से लिपटकर रोई और बताया कि 25 जुलाई को उसके फूफा ने उसे अकेला देख गंदी हरकत की। इसके साथ ही किसी को कुछ भी बताने से मना किया। यह बात सून परिवार के हो​श उड़ गए। 7 अगस्त को दोनों पति-पत्नी मारवाड़ जंक्शन थाने पहुंचे और घटना को लेकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल करवाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी, मौत:स्कूल से लौट रही थी घर, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय टकराई

जयपुर में शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। सात साल की बेटी को