Home » राजस्थान » सीकर में युवती से रेप का आरोपी गिरफ्तार:घटना के बाद फरार हो गया था 20 साल का युवक, पुलिस ने कई जगह दी दबिश

सीकर में युवती से रेप का आरोपी गिरफ्तार:घटना के बाद फरार हो गया था 20 साल का युवक, पुलिस ने कई जगह दी दबिश

सीकर जिले की ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती से रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 महीने से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को एक युवती ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने युवक पर रेप करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अनेक ठिकानों पर दबिश दी।

जिसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेन्द्र कुमार (20) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी पी से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत:सांप के जहर से जुड़ी आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई, यूपी सरकार से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर एल्विश यादव को बुधवार को बड़ी राहत दी। एल्विश के खिलाफ चल रही सांप के जहर