Home » राजस्थान » प्रॉपर्टी डीलर की धोखाधड़ी से शादीशुदा लड़की से शादी करवाई:जोधपुर में दूल्हे को कमरे में बंद कर भागी, छत से गिरने पर चोट लगी; लाखों रुपए ठगे

प्रॉपर्टी डीलर की धोखाधड़ी से शादीशुदा लड़की से शादी करवाई:जोधपुर में दूल्हे को कमरे में बंद कर भागी, छत से गिरने पर चोट लगी; लाखों रुपए ठगे

जोधपुर में धोखाधड़ी से प्रॉपर्टी डीलर की शादीशुदा लड़की से शादी करवाने का मामला सामने आया है। शादी के दो दिन बाद लड़की ने भागने की कोशिश की। प्रॉपर्टी डीलर को कमरे में बंद कर साड़ी के रस्सी बनाकर नीचे कूदी। इस दौरान चोट लग गई। लड़की अब भी हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं धोखाधड़ी में शामिल उसके साथी मिलने भी नहीं आए है। युवती और उसके साथियों ने शादी के बदले 3 लाख रुपए लिए थे।

मामला बनाड़ थाने का है। प्रॉपर्टी डीलर ने 5 अगस्त को कोर्ट के जरिए युवती सहित 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पिता के परिचित ने फंसाया

पीड़ित प्रोपर्टी डीलर युवक भरत पारीक ने बताया- उनके पिता के परिचित नंद किशोर सोनी का 27 जून 2025 को फोन आया था। उन्होंने पिता को कहा था कि आपके बेटे भरत की शादी अच्छी लड़की से करवा देंगे। मेरे पहचान के अच्छे खानदानी लोग है, जो बिहार के रहने वाले हैं और जाति से ब्राहम्ण हैं। उनकी बच्ची की शादी करनी है, बिहार में उनके लायक के लड़के नहीं है, इस कारण वे राजस्थान में अपनी बच्ची की शादी करवाना चाहते हैं ।

लड़की वाले आज जयपुर आए हुए हैं। उन्हें शाम तक जोधपुर बुला लेते हैं। उसी दिन शाम को नंदकिशोर सोनी अपनी पत्नी के साथ दो लड़कियों सुमन पांडे, रूबी और रिश्तेदार संदीप शर्मा व रवि के साथ घर आए।

शादी के बदले 3 लाख रुपए लिए

पीड़ित ने बताया- लड़की सुमन पांडे पसंद आने पर शादी के बदले 3 लाख रुपए मांगे। प्रेमसुख ने नंद किशोर सोनी और उसकी पत्नी के कहने पर 1 लाख 70 हजार रुपए रोकड़ और 1 लाख रुपए गुगल पे से संदीप शर्मा के खाते में डाल दिए। रोकड़ रुपए संदीप शर्मा, रवि और रूबी देवी को दे दिए। इसके बाद आर्य समाज के रीति-रिवाज से शादी करवाई गई। शाम को लड़की सुमन पांडे के रिश्तेदार और नंद किशोर सोनी व उसकी पत्नी अपने घर चले गए।

शादी के बाद भागी लड़की

29 जून 2025 की रात 3 बजे सुनियोजित षडयंत्र के तहत सुमन पांडे ने भरत को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बालकनी से होते हुए साड़ी की रस्सी बनाते हुए नीचे उतरने की कोशिश की। संदीप शर्मा और रवि उसे लेने आए थ। नीचे गिरने से लड़की के सिर और दोनों पैरों में चोट आई। दोनों युवक भाग गए। पुलिस को बुलाकर लड़की को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। उसका अब भी इलाज चल रहा है। उसके परिवार और परिचित के लोग अब तक उससे मिलने नहीं आए है।

आधार कार्ड भी जाली निकला

भरत ने रिपोर्ट में बताया- सुमन पांडे अब अपना और अपने पिता का नाम दूसरा बता रही है। उसका आधार कार्ड भी फर्जी निकला। मोबाइल नंबर बंद आ रहे है। इनका मकसद भोले-भाले लोगों को शादी के नाम पर लूटना होता है।

युवती सहित 3 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रोपर्टी डीलर ने सुमन पांडे (23) पुत्री रामाघर पांडे, निवासी औरंगाबाद रघुनाथपुरा बिहार , संदीप शर्मा पुत्र ननकूलाल निवासी मोहब्बतपुर पईन्सा कौशाम्बी उत्तर प्रदेश, रवि, रूबी देवी पत्नी अरूण कुमार गुप्त, निवासी डालमिया नगर, पुर्नवासी रोहतास, बिहार, नंद किशोर सोनी, जितेन्द्र सोनी पुत्र नंद किशोर सोनी, मुंजासर चौराहा के आगे, शिव मन्दिर के पास, सज्जन लीला विहार, जोधपुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती