भरतपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी एक टेम्पो लूटकर फरार हुए थे। पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो, एक आरोपी फरार हो गया। वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
सीओ पंकज यादव ने बताया- गुरुवार देर रात को सुरजीत सिंह निवासी भरतिया थाना बलदेव जिला मथुरा अपने लोडिंग टेम्पो में एक गाय लेकर सुभाष नगर जा रहा था। रात करीब 11 बजे आनंद नगर से अखड़ तिराहे वाले रास्ते पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सुरजीत के ऑटो में पत्थर मारा। जिसके बाद सुरजीत ने अपना ऑटो रोक लिया। दो बदमाशों ने सुरजीत को टेम्पो से उतारा और उसे लेकर फरार हो गए।
पुलिस की दो गाड़ियों ने किया आरोपियों का पीछा
सुरजीत ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गश्त में मौजूद कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा अपने जाब्ते के साथ और 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने टेम्पो को राजा फिलिंग पेट्रोल पंप से पहले टेम्पो को रुकवा दिया। उसमें से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार हुए आरोपी पर 5 मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार हुए आरोपी ने अपना नाम धन सिंह निवासी आजउ थाना कुम्हेर होना बताया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया तो, उस पर जयपुर और भरतपुर में 5 मुकदमे दर्ज होना पाया गया।
