जयपुर समेत राज्य के अन्य शहरों के शहीद हुए जवानों के नाम अब तक जयपुर के अमर जवान ज्योति स्मारक पर नहीं जुड़े। इससे नाराज लोगों का एक दल आज शेखावाटी फाउंडेशन के नेतृत्व में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिला। जहां प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री खर्रा को ज्ञापन देकर राजस्थान के शहीदों के नाम जोड़ने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही जेडीए को निर्देश देकर शहीद हुए जवानों के नाम जुड़वाने के लिए कहेंगे।
मंत्री ने दिया आश्वासन
फाउंडेशन के संयोजक हरि शर्मा ने बताया- अक्टूबर 2013 के बाद राजस्थान के जितने भी राजस्थान के सपूत शहीद हुए उनमें से किसी का नाम अब तक अमर जवान ज्योति स्मारक पर नहीं जोड़ा गया। इस संबंध में आज हम ज्ञापन देने के लिए मंत्री से मिले। जहां मंत्री खर्रा ने आश्वासन दिया है। उन्होंने फोन कर जेडीए अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर नई नाम पट्टिका तैयार करवाने की बात कही। नई पट्टिका में अक्टूबर 2013 से अब तक शहीद हुए जवानों के नाम लिखवाकर लगवाने के निर्देश दिए।
जल्द करवाएंगे काम
साथ ही मंत्री ने आश्वासन दिया कि ये काम वे जल्द से जल्द करवाएंगे। उन्होंने कहा, कि शहीदों के परिवारों के सम्मान और सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव की बात है। राजस्थान में बड़ी संख्या में जवान देश की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर जाते हैं। ऐसे में उनमें जो शहीद हुए जवान हैं, उनका पूरा सम्मान देना सरकार और हम सबका दायित्व है। इस मौके पशुपति कुमार शर्मा, गिरधारी लाल कैसोट, जाकिर भाटी, जय सिंह भगासरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
