Home » राजस्थान » बयाना में फ्रिज से करंट लगने से युवक की मौत:पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच विवाद, 4 घंटे चला हंगामा

बयाना में फ्रिज से करंट लगने से युवक की मौत:पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच विवाद, 4 घंटे चला हंगामा

बयाना में फ्रिज से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर बयाना उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच विवाद हो गया। करीब चार घंटे तक अस्पताल परिसर में गहमागहमी और हंगामे का माहौल बना रहा।

ग्रामीणों का आरोप था कि वे युवक को सूर्यास्त से पहले अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को देर से सूचना दी। इस वजह से समय निकल गया और पोस्टमार्टम रात में नहीं हो सका। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना था कि युवक को परिजन रात करीब 7:45 बजे लेकर आए थे। जांच के बाद रात 8 बजे उसे मृत घोषित किया गया और सूर्यास्त के बाद जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना पोस्टमार्टम संभव नहीं था।

समझाइश पर भी नहीं बनी बात विवाद की सूचना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढ़वार, एसडीएम दीपक मित्तल, डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ और पीएमओ डॉ. जोगेंद्र सिंह रात में ही अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की और कलेक्टर से रात में पोस्टमार्टम की अनुमति दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नाराज ग्रामीण शव लेकर चले गए और रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया।

करंट लगने से पुष्पेंद्र गुर्जर की मौत हो गई।
करंट लगने से पुष्पेंद्र गुर्जर की मौत हो गई।

फ्रिज से पानी की बोतल निकालते समय लगा था करंट गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव तरसूमा निवासी पुष्पेंद्र गुर्जर (22) पुत्र संपत सिंह शुक्रवार शाम फ्रिज से पानी की बोतल निकालते समय करंट की चपेट में आ गया था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा पुष्पेंद्र बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में बयाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढ़वार ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने गढ़ी बाजना थाना पुलिस को घटना की सूचना देने में देर की, जिससे रात हो गई। पूर्व में भी जिला कलेक्टर की अनुमति से रात में पोस्टमार्टम किए गए हैं। ऐसे मामलों में प्रशासन को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

उधर, पीएमओ डॉ. जोगेंद्र सिंह ने कहा कि रिकॉर्ड के मुताबिक युवक को रात 7:45 बजे अस्पताल लाया गया था और 8 बजे मृत घोषित किया गया। सूर्यास्त के बाद कलेक्टर की अनुमति के बिना पोस्टमार्टम संभव नहीं था। परिजन बिना लिखित सूचना दिए शव को लेकर चले गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर मिला नर कंकाल:शरीर का 70 फीसदी हिस्सा जानवर खा गए, 100 फीट गहरी खाई में पड़ा था शव

जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर आज एक नर कंकाल मिला। जो करीब 100 फीट गहरी खाई में पड़ा था।