Home » राजस्थान » चित्तौड़गढ़ जिले में कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की कार्रवाई, वैन से 50 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़ जिले में कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की कार्रवाई, वैन से 50 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

न्यूज इन राजस्थान जयपुर/चित्तौड़गढ़(सुनील शर्मा) चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान एक ओमनी कार से 50 किलो 420 ग्राम अवैध डोडा चूरा व कार की पायलेटिंग करते हुए एक बाइक जब्त कर आरोपी गोविंद रेगर पुत्र सीताराम (25), कारु लाल बंजारा पुत्र रूपाजी (29) व पिंटू बंजारा पुत्र बलराम निवासी थाना मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश एवं रमेश चंद बावरी पुत्र बाबूलाल (35) निवासी देवरिया थाना जैतारण जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्रवाई के लिए एएसपी सरिता सिह व सीओ निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन एवं एसएचओ कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर के सुपरविजन में उप निरीक्षक गोकुल लाल डांगी व हैड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह,कांस्टेबल रणजीत,रामकेश,अमित,विजय सिंह, हेमन्त कुमार व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट सरहद जलिया नाकाबन्दी की गई थी।

इसी दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को टीम ने रोका।उसी समय पीछे से एक ओमनी कार आई,जिसमे भी दो व्यक्ति सवार थे।कार को रुकवा चैक किया तो कार के अंदर पीछे दोनो सीटो के बीच मे दो काले रंग प्लास्टिक के कट्टों मे कुल 50 किलो 420 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पिसा हुआ मिला।

उक्त अवैध डोडाचूरा,कार व मोटर साईकिल जब्त कर कार में सवार दोनों आरोपियों गोविन्द रेगर व रमेश चन्द एवं पायलेटिंग कर रही बाइक सवार कारू लाल बन्जारा व पिन्टु बन्जारा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS