Home » राजस्थान » 11 अगस्त को आयोजित होगा फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम

11 अगस्त को आयोजित होगा फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम

जयपुर, 8अगस्त। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अगस्त को झुंझुनू में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को डीबीटी के माध्यम से फसल बीमा क्लेम वितरित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में जयपुर, झुंझुनू, कोटपुतली एवं सीकर जिलों के जिला कलेक्टर और संबंधित विभागीय अधिकारियों से समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

श्री राजन विशाल ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध व व्यवस्थित तरीके से पूर्ण की जाएं, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो। शासन सचिव ने समारोह के सफल आयोजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को दिए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय बनाते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से काम करते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसानों के पहुंचने, बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही चिकित्सा सुविधा के अनुकूल बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल, झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री रविंद्र कुमार शर्मा, मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमती कौशल्या सांकृत्य, अतिरिक्त निदेशक उद्यान श्री हिरेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) श्री गोपाल लाल जाट सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS