Home » राजस्थान » फायर एनओसी,पार्किंग सुविधा,अवैध निर्माण को लेकर की कार्यवाही

फायर एनओसी,पार्किंग सुविधा,अवैध निर्माण को लेकर की कार्यवाही

बाड़ी उपखंड में नगरपालिका ने बसेड़ी रोड स्थित दो मैरिज होम को सीज कर दिया।उपखंड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में नगरपालिका ने कन्हैया रिसॉर्ट और बीएस गार्डन मैरिज होम को सीज कर दिया।ये कार्यवाही राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत की गई।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि शहर में एक-दो मैरिज होम को छोड़कर अधिकांश मैरिज होम और रिसॉर्ट निर्धारित नियमों और मापदंडों के अनुसार संचालित नहीं है।इनमें फायर एनओसी,पार्किंग सुविधा,बिना मंजूरी के अवैध निर्माणों के चलते इन मैरिज होम को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे।लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीज की कार्यवाही की गई।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी के सुपरविजन और तहसीलदार उत्तमचंद बंसल की मौजूदगी में कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही से मैरिज होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS