Home » राजस्थान » ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को पेश होगी चादर

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 जनवरी को पेश होगी चादर

न्यूज इन राजस्थान जयपुर(सुनील शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर 7 जनवरी (मंगलवार) को चादर पेश की जाएगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती को चादर सौंपी और रवाना किया।मेवाती मंगलवार दोपहर 3 बजे चादर पेष करेंगे और बुलन्द दरवाजे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढे़ंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरजमीं पर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब ने समाज के कमजोर,गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने और एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया।साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी है।

इस अवसर पर हुसैन खान,सादिक खान, जावेद कुरैशी,जंग बहादुर पठान और महबूब कुरैशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS