Home » राजस्थान » जयपुर में नौकर ने चुराए 30 लाख रुपए:बिजनेसमैन ने 2 महीने पहले काम पर रखा था, इमोशनल स्टोरी सुनाकर भाग निकला

जयपुर में नौकर ने चुराए 30 लाख रुपए:बिजनेसमैन ने 2 महीने पहले काम पर रखा था, इमोशनल स्टोरी सुनाकर भाग निकला

जयपुर में नौकर मालिक के घर से 30 लाख रुपए चोरी कर ले गया। बिजनेसमैन ने 2 महीने पहले ही काम के लिए रखा था। अलमारी में रखे रुपयों को चोरी कर और मालिक को इमोशनल स्टोरी सुनाकर आरोपी नौकर फरार हो गया। विद्याधर नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ASI लक्ष्मण सिंह ने बताया- सेक्टर-10 विद्याधर नगर निवासी बिजनेसमैन आनंद परसरामपुरिया (43) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। करीब 2 महीने पहले जानकार के जरिए बिहार निवासी राजेश को घरेलू काम के लिए रखा था। घरेलू नौकर राजेश दिन में काम के बाद रात को घर में सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। बिजनेसमैन ने पिछले दिनों किसी पेमेंट के चलते 30 लाख रुपए का बैग घर लाकर अलमारी में रखा था।

आरोप है कि घरेलू नौकर राजेश ने मौका पाकर अलमारी का लॉक खोलकर 30 लाख रुपए चोरी कर लिए। शनिवार दोपहर को बिजनेसमैन को अपनी मां के छत से गिरने की इमोशनल स्टोरी सुनाई। बिजनेसमैन आनंद ने मदद के लिए रुपए देकर ड्राइवर के साथ कार में उसे सिंधीकैम्प बस स्टेंड भिजवा दिया। सोमवार को अलमारी खोलने पर 30 लाख रुपए गायब मिले। घरेलू नौकर राजेश के रुपए चोरी कर भागने के शक पर विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS