Home » राजस्थान » जयपुर में भू माफिया पत्नी संग गिरफ्तार:कंपनी बनाकर फर्जी पट्टे जारी कर रहे थे, दोनों के खिलाफ 20 मामले दर्ज

जयपुर में भू माफिया पत्नी संग गिरफ्तार:कंपनी बनाकर फर्जी पट्टे जारी कर रहे थे, दोनों के खिलाफ 20 मामले दर्ज

जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर भू-माफिया को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी हरीश शर्मा और उसकी पत्नी कविता शर्मा के खिलाफ जयपुर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पत्नी के नाम से कविता कॉलोनाइजर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी बना रखी हैं। कम्पनी 2013 में स्ट्राईक ऑफ हो गई जिस के बाद भी दोनों आरोपी लोगों से पैसा लेकर भूखण्डों के पट्टे जारी कर रहे थे।

दोनों ने जयपुर शहर मे हनुमंत विहार द्वितीय के नाम पर कई लोगों से ठगी की हैं। दोनों के खिलाफ जयपुर सिटी में दो दर्जन से अधिक शिकायत दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि इन के खिलाफ जयपुर, अलवर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में 138 एनआई एक्ट के मामले में कोर्ट में विचारधीन हैं। जिन में गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे हैं।

पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे लाखों रुपए दिए

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- 31 अगस्त 2023 को पीड़ित आदित्य कोल ने थाने में एक रिपोर्ट दी। पीड़ित ने बताया- अप्रैल 2021 में आरोपी हरिश शर्मा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे लाखों रुपए दिए। जिन को लौटाने के लिए जब हरिश को कहा गया तो हरिश ने पीड़ित आदित्य कोल को अपनी फर्म कविता कॉलोनाइजर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सर्जित कॉलोनी हनुमंत विहार 02, मांग्यावास में प्लाट नम्बर 197 का पट्टा दे दिया। जब पीड़ित कब्जा लेने मौके पर गया तो कॉलोनी में जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 187 प्लॉट ही सर्जित होना पाया गया। इस पर हरिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

पीड़िता की शिकायत पर विशेष जांच के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा,एसीपी सोडाला योगेश चौधरी, सीआई श्याम नगर दलवीर सिंह की टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने आरोपी का निरंतर पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिस में विशेष भूमिका थाने के कॉन्स्टेबल अजयपाल और पवन कुमार की रही। दोनों अथक प्रयास कर आरोपी हरिश और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ जयपुर में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS